सेल में फायर इंजीनियर
समेत 153 पद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भिलाई स्टील प्लांट ने फायर इंजीनियर, फार्मासिस्ट और ब्लास्टर समेत 153 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2019 है. पदों का विवरण : कुल पदों की संख्या 153 है, जिसमें ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी) के 116, फायर इंजीनियर और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के क्रमश: […]
समेत 153 पद
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भिलाई स्टील प्लांट ने फायर इंजीनियर, फार्मासिस्ट और ब्लास्टर समेत 153 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2019 है.
पदों का विवरण : कुल पदों की संख्या 153 है, जिसमें ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी) के 116, फायर इंजीनियर और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के क्रमश: तीन-तीन, ब्लास्टर का एक, जूनियर स्टाफ नर्स ट्रेनी के छह, फार्मासिस्ट ट्रेनी के पांच और जूनियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ट्रेनी के 17 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता : निर्धारित योग्यता की जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : 18 से 28 वर्ष की बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी, 2019 तक वेबसाइट www.sail.co.in या http://sailcareers.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://www.sailcareers.com/company/bhilai-steel-plant/