फेसबुक पर गलत सूचनाओं और राजनीतिक मुद्दों से जुड़ी भ्रामक जानकारियों का प्रसार रोकने के लिए फेसबुक नये सिरे से योजना बना रहा है. सोशल नेटवर्क फेसबुक अगले कुछ दिनों में एक स्वतंत्र कंटेंट रिव्यू बोर्ड का गठन करने जा रहा है, जो यूजर्स द्वारा डाली जा रही पोस्ट से जुड़ी जानकारियों की समीक्षा और निगरानी करेगा, साथ ही अपडेटेड फ्रेमवर्क तैयार करेगा. हालांकि, फेसबुक रोजाना पोस्ट का निगरानी करता है, कंटेंट की समीक्षा के आधार पर गलत और कंटेंट को डिलीट करता रहता है.
फेसबुक का मानना है कि चूंकि, यूजर्स की संख्या दो बिलियन को पार कर चुकी है, ऐसे में व्यापक स्तर पर कंटेंट की निगरानी कर पाना फेसबुक के लिए मुश्किल होता जा रहा है. स्वतंत्र नियामक बनाकर फेसबुक अब नये सिरे से कंटेंट की निगरानी प्रक्रिया को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. ब्रिटिश एमपी निक क्लेग की अध्यक्षता में बोर्ड में कुल 40 एक्सपर्ट की अनुभवी टीम होगी, जो कंटेंट, प्राइवेसी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मानवाधिकार, जर्नलिज्म, सुरक्षा अन्य संबंधित मुद्दों की निगरानी करेगी.