अमेरिका में बर्फीली हवाओं के बीच आसमान में दिखा ‘सन डॉग’

अमेरिका में चल रही बर्फीली हवाओं के बीच आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह सूर्योदय होते ही लोगों को सूर्य के अगल-बगल दो और सूर्य उगते हुए दिखायी दिये. पश्चिमी देशों में इस घटना को ‘सन डॉग’ के नाम से जाना जाता है. सन डॉग अासमान में प्रकाश के किसी अवरोध से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 6:50 AM

अमेरिका में चल रही बर्फीली हवाओं के बीच आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह सूर्योदय होते ही लोगों को सूर्य के अगल-बगल दो और सूर्य उगते हुए दिखायी दिये. पश्चिमी देशों में इस घटना को ‘सन डॉग’ के नाम से जाना जाता है.

सन डॉग अासमान में प्रकाश के किसी अवरोध से बंटने पर दिखायी देती है. अमेरिका में बर्फीली हवाओं के कारण वातावरण में नमी बर्फ के रूप में बदल जा रही है और इससे होकर जाती हुई प्रकाश की किरणें इसे अलग-अलग भागों में बांट रही है. सन डॉग को टेक्निकल भाषा में ‘पैराहिलियन’ कहते हैं.

यह घटना तब होती है, जब सूर्य 22 डिग्री पर होता है और उस समय वातावरण में बर्फ के कण मौजूद होते हैं. बर्फ के कण ऐसे एंगल पर हों जहां बर्फ का हर एक कण प्रिज्म की तरह व्यवहार कर रहा हो.

उस समय सूर्य की जो किरणें आती हैं, वह बर्फ के कणों पर पड़ती हैं तो एक प्रतिबिंब, मिराज या छवि बनता है उसे ही ‘सन डॉग’ कहते हैं. इसमें ऐसा लगता है कि दो सूर्य हैं, जिसमें एक सूर्य ज्यादा चमकीला है और दूसरा उससे कम. प्रतिबिंब वाला सूरज कुछ घंटों में ही आसमान से गायब हो जाता है.

बर्फ है इस दुर्लभ घटना का कारण

22 डिग्री का कोण बनाते हुए सूर्य की रोशनी षटकोण के आकार की बर्फ से बाहर निकलती है

60 डिग्री के कोण पर जुड़ी होती है षटकोण रूपी बर्फ की सतह

Next Article

Exit mobile version