अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर और 3750 बल भेजेगा पेंटागन
वाशिंगटन : पेंटागन ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त 150 मील तार लगाने और सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा को समर्थन मुहैया कराने के लिए 3750 अतिरिक्त बल भेजने की रविवार को घोषणा की. इसके साथ ही सीमा पर सक्रिय ड्यूटी कर रहे अमेरिकी बलों की संख्या बढ़कर 4350 हो जायेगी. इससे पहले अमेरिका के कार्यवाहक […]
वाशिंगटन : पेंटागन ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त 150 मील तार लगाने और सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा को समर्थन मुहैया कराने के लिए 3750 अतिरिक्त बल भेजने की रविवार को घोषणा की. इसके साथ ही सीमा पर सक्रिय ड्यूटी कर रहे अमेरिकी बलों की संख्या बढ़कर 4350 हो जायेगी. इससे पहले अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट शनाहन ने मंगलवार को कहा था कि मुख्य रूप से अतिरिक्त तार अवरोधक लगाने और सीमा पर सचल निगरानी की नयी प्रणाली मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त कई हजार बलों को भेजा जायेगा.