झाझा : प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार के मनमानी के विरोध में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के किसानों न जमकर हंगामा किया. आक्रोशित किसानों ने दूरभाष पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से भी बात कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार के मनमानी से अवगत कराया.
ताराकोला पंचायत के छापा, बोड़वा जामुखरैया, हथिया, बाराजोर तथा टेलवा आदि पंचायतों के किसान सहदेव हांसदा, सीताराम हांसदा, छोटेलाल हांसदा, पंकज सोरेन, भुवनेश्वर यादव, बदमिया देवी, प्रयाग यादव, मो रफीक, लखन मंडल, ममता देवी, पार्वती देवी, रेणु देवी आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान सलाहकार हम लोगों को प्रखंड मुख्यालय बुला लेते हैं और वहां पहुंचने पर वह गायब हो जाते हैं.
इस भीषण गर्मी में गाडी में भाड़ा देकर हमलोग यहां आते हैं लेकिन हमें निराश लौटना पड़ता है. तीन चार दिन से लगातार किसान सलाहकार ऐसा कर रहे हैं. वहीं किसानों ने किसान सलाहकार राहुल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो किसान 200-300 रुपया देता है उसे ही धान की बीज उपलब्ध कराया जाता है.
साथ ही किसानों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमलोगों को बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सैकड़ों किसानों के साथ बाराकोला पंचायत समिति सदस्य रमेश यादव, रामजी आर्य आदि भी मौजूद थे.