नोबेल विजेता मुराद, गुइडो के दूत ट्रम्प के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन” के लिए आमंत्रित

वॉशिंगटन : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नादिया मुराद और वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइडो के दूत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के लिए आमंत्रित अहम अतिथियों में शामिल हैं. परम्परा के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस के 535 सदस्य मंगलवार को होने वाले वार्षिक भाषण में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 9:11 AM

वॉशिंगटन : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नादिया मुराद और वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइडो के दूत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के लिए आमंत्रित अहम अतिथियों में शामिल हैं. परम्परा के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस के 535 सदस्य मंगलवार को होने वाले वार्षिक भाषण में शामिल होने के लिए अपने साथ एक व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं.

इस साल ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में शामिल होने वालों में इराकी यजीदी महिला मुराद और वेनेजुएला के कार्लोस वेचीयो शामिल हैं. मुराद इस्लामिक स्टेट समूह के चंगुल से बचकर भागने में सफल रही थीं. इसके बाद से वह युद्ध के दौरान होने वाली यौन हिंसा के खिलाफ मुहिम चला रही हैं.

अमेरिका कार्लोस को वाशिंगटन में वेनेजुएला के शीर्ष राजनयिक के रूप में मान्यता देता है. मुराद को रिपब्लिकन नेता जेफ फोर्टेनबरी और कार्लोस को रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने आमंत्रित किया है.

Next Article

Exit mobile version