20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉजिस्ट नहीं रहने पर सील करने का निर्देश

* डीएम ने किया अल्टासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी केंद्र की जांचजमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा मंगलवार को शहर के खैरा मोड़ के समीप संचालित हो रहे पटना अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी केंद्र की जांच की गयी. जांचोपरांत केन्द्र के निबंधन की अवधि 2011 में खत्म हो जाने के कारण तथा कोई अल्ट्रासाउंड लॉजिस्ट नहीं […]

* डीएम ने किया अल्टासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी केंद्र की जांच
जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा मंगलवार को शहर के खैरा मोड़ के समीप संचालित हो रहे पटना अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी केंद्र की जांच की गयी.

जांचोपरांत केन्द्र के निबंधन की अवधि 2011 में खत्म हो जाने के कारण तथा कोई अल्ट्रासाउंड लॉजिस्ट नहीं रहने पर डीएम श्री तिवारी द्वारा केंद्र को सील करने का निर्देश सिविल सजर्न डॉ चन्देश्वर चौधरी को दिया गया. मौके पर डीएम ने पटना अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक मो शाहीद कलीम से भी पूछताछ किया. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की जायेगी.जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर अल्ट्रासाउंड केन्द्र को सील कर संचालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके उपरांत उन्होंने बोधवन तालाब स्थित किसान नर्सिंग होम में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र की भी जांच की.

इस दौरान डीएम ने कागजात नहीं उपलब्ध कराये जाने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश सिविल सजर्न को दिया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

* संचालकों में मचा हड़कंप
बगैर निबंधित एवं बिना अल्ट्रासाउंड लॉजिस्ट रखे अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने वाले संचालकों पर अब गाज गिरनी तय है. खुद डीएम शशिकांत तिवारी इसको लेकर सख्त नजर आ रहे हैं.

मंगलवार को डीएम श्री तिवारी ने शहर में संचालित पटना अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र तथा किसान नर्सिंग होम स्थित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र की जांच किया. जांच के क्रम में जहां उन्होंने निबंधन तिथि खत्म होने तथा बिना अल्ट्रासाउंड लॉजिस्ट के केंद्र संचालन पर जनता अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को सील करने का निर्देश दिया,वहीं कागजात नहीं दिखाये जाने पर किसान नर्सिग होम में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र के संचालक को कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्देश सीएस को दिया.

इधर डीएम द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच करने की खबर से शहर व जिले के अन्य हिस्सों में चल रहे अल्ट्रासाउंड जांच कें द्र के संचालकों में हड़कंप देखा जा रहा है. यहां बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलीगंज बाजार में संचालित दो अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र की जांच किया था. जिसमें गड़बड़ी की शिकायत पर दोनों केंद्रों को सील कर उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया था.

विदित हो कि जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों के बाजारों में बगैर निबंधन व नियमों को ताक पर रख अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र का संचालन बेरोकटोक किया जा रहा है. जहां केंद्र के संचालकों द्वारा गरीब व नि: सहाय लोगों का जांच के नाम पर आर्थिक दोहन किया जाता है.

* अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक पर परिवाद दायर
जमुई : सिविल साजर्न डॉ चन्देश्वर चौधरी द्वारा मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो एजाजुद्दीन के न्यायालय में अलीगंज निवासी रंजीत प्रसाद पर अनाधिकृत रूप से अल्ट्रासाउंड केन्द्र संचालित करने के आरोप में परिवार दायर कर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

* रेफरल अस्पताल झाझा में एक्सरे सेवा शुरू
झाझा : स्थानीय रेफरल अस्पताल में महीनों से बद पड़ी एक्सरे सेवा मंगलवार से शुरू की गयी. रेफरल चिकित्सक प्रभारी डा. राम स्वरूप चौधरी ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि आउटडोर का एक्सरे मशीन बंद हो जाने के बाद एक्सरे नहीं किया जा रहा था. अनुमंडलाधिकारी ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान एक्सरे सेवा जल्द शुरू करने का आदेश दिया था. उन्होंने बताया कि एक्सरे का संचालन रोगी कल्याण समिति के द्वारा की जाती है.

तत्काल उसका निबंधन समाप्त हो गया है जो प्रोफीट नो लास की तर्ज पर मरीजों से चालीस रुपये लेकर तत्काल एक्सरे सेवा तकनीशियन मदन कुमार द्वारा शुरू किया गया है. जब तक रोगी कल्याण समिति का निबंधन नहीं होगा तब तक मशीन के रख रखाव क लिए मरीजों से चालीस रुपये लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें