29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का दावा : आतंकवादी संगठन IS का कर दिया गया है खात्मा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकवादी संगठन आईएस का खात्मा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संभवत: अगले सप्ताह वह किसी भी समय आईएस को उसके कब्जे वाले क्षेत्रों से 100 फीसदी तक खदेड़ने की औपचारिक घोषणा करेंगे. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सेना, उसकी गठबंधन सहयोगी […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकवादी संगठन आईएस का खात्मा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संभवत: अगले सप्ताह वह किसी भी समय आईएस को उसके कब्जे वाले क्षेत्रों से 100 फीसदी तक खदेड़ने की औपचारिक घोषणा करेंगे.

ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सेना, उसकी गठबंधन सहयोगी और सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने सीरिया और इराक में पहले आईएस के कब्जे में रहे पूरे क्षेत्र को लगभग आजाद करा लिया है.

ट्रंप ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘संभवत: अगले सप्ताह यह घोषणा की जायेगी कि हमने आईएस के क्षेत्र पर 100 फीसदी तक नियंत्रण कर लिया है, लेकिन मैं आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहता हूं. मैं जल्दबाजी में यह नहीं कहना चाहता.’

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन के नये रुख के कारण मैदान पर अमेरिकी कमांडर और गठबंधन के सहयोगी सशक्त हुए और उन्होंने सीधे आईएस की ‘दुष्ट’ विचारधारा का सामना किया. उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में अमेरिका और उसके सहयोगियों ने 20,000 वर्ग मील से अधिक भूमि पर फिर से कब्जा जमाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमने युद्ध का एक मैदान जीता और उसके बाद जीतते चले गये और मोसुल तथा रक्का दोनों को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया.’ उन्होंने कहा, ‘आईएस के 100 से ज्यादा अन्य शीर्ष अधिकारियों का खात्मा किया गया और हजारों आईएस लड़ाकों को खदेड़ दिया.’

ट्रंप ने बताया कि अमेरिका और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने खूंखार आतंकवादियों के चंगुल से 50 लाख से ज्यादा नागरिकों को रिहा कराया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष एक साझा लड़ाई है. उन्होंने कहा, ‘हमने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी. अगर हम साथ मिलकर नहीं लड़ते, तो कभी आज जैसी स्थिति नहीं हो सकती थी. हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी है और अपना योगदान देना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें