लोकसभा चुनाव 2019: कोडरमा सीट पर भाकपा माले ने ठोका दावा

रांची : क्या कोडरमा सीट पर लोकसभा चुनाव में भाकपा माले अपना उम्मीदवार उतारेगी ? यह सवाल विधायक राजकुमार यादव के बयान के बाद उठने लगे हैं. भाकपा माले राज्य कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश एवं झारखंड में भी जो हालात हैं, उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 10:29 AM

रांची : क्या कोडरमा सीट पर लोकसभा चुनाव में भाकपा माले अपना उम्मीदवार उतारेगी ? यह सवाल विधायक राजकुमार यादव के बयान के बाद उठने लगे हैं.

भाकपा माले राज्य कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश एवं झारखंड में भी जो हालात हैं, उसके लिए मोदी और रघुवर सरकार जिम्मेदार है. सात फरवरी को दिल्ली सहित देश भर से लाखों नौजवान रोजगार के एजेंडा पर दिल्ली मार्च करेंगे.

विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अगर महागठबंधन में यह नीति बनी है कि जो जहां से जीतने की स्थिति में है, उसे ही वह सीट दिया जाना चाहिए, तो ऐसी स्थिति में माले को कोडरमा लोकसभा सीट दिया जाना चाहिए. इस सीट पर 2004 से ही पार्टी के वोट बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version