विचार बदलें, फिर सब अच्छा-अच्छा होगा
।। दक्षा वैदकर।। आज आप जहां भी हो, अपने विचारों की वजह से हो और भविष्य में आप जहां भी होंगे, आज के विचारों की वजह से होंगे. यह बात बिल्कुल सच है. दोस्तों सक्सेस पाने का एक शब्द का फॉर्मूला है ‘विचार’. सब कुछ हमारे विचारों पर निर्भर करता है. जैसे आपके विचार होंगे, […]
।। दक्षा वैदकर।।
आज आप जहां भी हो, अपने विचारों की वजह से हो और भविष्य में आप जहां भी होंगे, आज के विचारों की वजह से होंगे. यह बात बिल्कुल सच है. दोस्तों सक्सेस पाने का एक शब्द का फॉर्मूला है ‘विचार’. सब कुछ हमारे विचारों पर निर्भर करता है. जैसे आपके विचार होंगे, वैसा आपका विश्वास बनेगा. जैसा विश्वास होगा, वैसे ही आपके एक्शन होंगे.
जैसे एक्शन होंगे, वैसे रिजल्ट होंगे. यह विचार ही हैं, जो हमें सफल और असफल बनाते हैं. जो व्यक्ति हमेशा रोता ही रहता है कि मेरे साथ हमेशा बुरा होता है. मुङो हर जॉब में परेशान करनेवाले लोग ही मिलते हैं. मुङो सभी लोग धोखा दे देते हैं. ऐसे व्यक्ति के साथ आगे भी बुरा ही होता जाता है. कई लोगों को लगता है कि यह इत्तेफाक है या किस्मत है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता. आपके विचार ही आपके एक्शन को बिगाड़ते हैं. यह मैं नहीं कहती. ऐसा कई रिसर्च में सामने आ चुका है. ग्रंथों में भी लिखा है कि हम जैसा सोचते हैं, वैसे बन जाते हैं.
इसलिए दोस्तों जब तक आप अपने विचार नहीं बदलेंगे, आपके रिजल्ट नहीं बदलेंगे. एक बात ध्यान देने वाली बात यह है कि हम में से अधिकांश लोग दिन में कुछ देर तो सकारात्मक सोच लेते हैं, लेकिन बाकी पूरे दिन नकारात्मक ही बातें करते हैं. जब ऐसा होगा, तो रिजल्ट सकारात्मक कैसे आयेगा. ये तो वही बात हो गयी कि आपको दुबला होना है. आपने दो घंटे कुछ नहीं खाया और बाकी दिन ठूस-ठूस के खाना खाया. आपको हर वक्त सकारात्मक सोचना होगा. माना कि यह काम आसान नहीं है, लेकिन यह कठिन भी नहीं है.
आज हमारे आसपास का माहौल बहुत नकारात्मकता से भरा है. ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हमें प्रेरित करने वाली फिल्में देखनी चाहिए, गाने सुनने चाहिए. बुक्स पढ़ना चाहिए. यू-ट्यूब पर वैसे वीडियोज देखने चाहिए. सबसे बड़ी बात, हमें सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों के साथ रहना चाहिए.
बात पते की..
ऐसे लोगों के साथ बिल्कुल न रहें, जो हर समय अपना दुखड़ा रोते रहते हैं. ऐसे लोगों के साथ रहें, जो ऊर्जा से भरे हों. हार नहीं मानते हों.
जब भी किसी बात की तकलीफ हो, बुरा लगे, तुरंत अपना मूड बदलने में जुट जायें. ऐसी चीजें देखें, ऐसे काम करें, जो आपको खुशी पहुंचाते हैं.