फ़ीफ़ा: जीतकर भी बाहर हो गया पुर्तगाल

विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को पुर्तगाल और घाना की टीमें बाहर हो गईं. हालांकि पुर्तगाल ने घाना को 2-1 से मात भी दी लेकिन दूसरी तरफ अमरीका एक अन्य मैच में जर्मनी से 1-0 से हारकर भी अगले दौर में पहुंच गया. इस ग्रुप से जर्मनी दो जीत और एक ड्रॉ के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 11:40 AM

विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को पुर्तगाल और घाना की टीमें बाहर हो गईं.

हालांकि पुर्तगाल ने घाना को 2-1 से मात भी दी लेकिन दूसरी तरफ अमरीका एक अन्य मैच में जर्मनी से 1-0 से हारकर भी अगले दौर में पहुंच गया.

इस ग्रुप से जर्मनी दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंकों सहित शीर्ष पर रहते हुए अंतिम सोलह में पहुंचा.

वहीं अमरीका और पुर्तगाल के एक जीत और एक ड्रॉ के बाद समान रूप से चार-चार अंक थे, लेकिन अमरीका बेहतर गोल औसत के आधार पर दूसरे और पुर्तगाल तीसरे स्थान पर रहा. बस बेहतर गोल औसत ही अमरीका को दूसरे दौर में पहुंचाने में कामयाब रहा.

जर्मनी ने अपने स्टार खिलाड़ी थॉमस मूलर के 55वें मिनट में दागे गए गोल की बदौलत अमरीका को 1-0 से हराया.

अमरीका ने इस टूर्नामेंट में चार गोल किए और उसके ख़िलाफ भी चार गोल हुए यानी उसके खाते में गोल अंतर शून्य रहा.

दूसरी तरफ पुर्तगाल ने भी गोल तो चार ही किए लेकिन उसके ख़िलाफ सात गोल हुए जिससे उसका गोल अंतर -3 हो गया. ऐसे में पुर्तगाल अगर घाना को 6-1 के बडे अंतर से हराता तब जाकर उसका दूसरे दौर में जाना संभव होता.

पुर्तगाल ने घाना को 2-1 से हराया. उसकी जीत में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो ने 80वें जबकि इससे पहले 31वें मिनट में बोये ने गोल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस तरह इस विश्व कप से एक और बड़ी टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई. पुर्तगाल फ़ीफ़ा रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version