11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़ीफ़ा: हार के बाद भी अंतिम 16 में नाइजीरिया

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को ग्रुप एफ़ में दो मैच खेले गए. पहले मुक़ाबले में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 3-2 से मात दी तो एक अन्य मैच में बोस्निया और हर्ज़ेगोविना ने ईरान को 3-1 से हरा दिया. दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने नौ अंकों के साथ […]

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को ग्रुप एफ़ में दो मैच खेले गए. पहले मुक़ाबले में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 3-2 से मात दी तो एक अन्य मैच में बोस्निया और हर्ज़ेगोविना ने ईरान को 3-1 से हरा दिया.

दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई तो बोस्निया शानदार जीत के बावजूद अगले दौर में नही पहुंच सका. नाइजीरिया ने इस ग्रुप में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ चार अंकों के साथ अंतिम सोलह में जगह बनाई.

इससे पहले अर्जेंटीना और नाइजीरिया के बीच बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुक़ाबला खेला गया. अर्जेंटीना ने स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के तीसरे मिनट में ही दागे गए गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली.

मूसा का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले कि स्टेडियम में मौजूद अर्जेंटीना के समर्थक इस गोल का जश्न मना पाते और उनकी तालियों की गडगडाहट का शोर थोड़ा कम हो पाता नाइजीरिया ने काउंटर अटैक कर दिया और उसके अहमद मूसा ने गोल कर के स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इस फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी के गोल के बाद मैच में जैसे नई जान आ गई. इसके बाद मेसी ने एक बार फिर मध्यांतर से पहले के अतिरिक्त समय के पहले मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 2-1 से आगे कर दिया.

मध्यांतर के बाद अभी दो मिनट का ही खेल हुआ था कि मूसा ने अपने और नाइजीरिया के लिए दूसरा गोल करते हुए स्कोर एक बार फिर 2-2 से बराबर कर दिया.

आख़िरकार अर्जेंटीना के मार्कोस रोजो ने अर्जेंटीना के लिए 50वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया और यह गोल निर्णायक भी साबित हुआ.

ईरान की हार

वही इसी ग्रुप में बोस्निया और हर्ज़ेगाविना ने ईरान को 3-1 से हराकर सबको हैरान कर दिया.

इरान की टीम इस टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाती आ रही थी और उसने इससे पहले अर्जेंटीना के पसीने छुड़ा दिए थे. अर्जेंटीना बमुश्किल ईरान से 1-0 से जीत पाया था, वह भी मेसी के गोल की बदौलत, जबकि ईरान ने नाइजीरिया को गोलरहित बराबरी पर रोका था.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें