ड्रग लॉर्ड अल चैपो गूसमैन अमरीका में ड्रग्स तस्करी के दोषी क़रार
मेक्सिको के ड्रग तस्कर ख्वाकीन अल चैपो गूसमैन को न्यूयॉर्क के एक फ़ेडरल कोर्ट में ड्रग तस्कारी के मुक़दमे में 10 विभिन्न आरोपों में दोषी पाया गया है. 61 साल के गूसमैन को कोकीन और हेरोइन की तस्करी, अवैध रूप से हथियार रखने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई मामलों में दोषी पाया गया है. अब […]
मेक्सिको के ड्रग तस्कर ख्वाकीन अल चैपो गूसमैन को न्यूयॉर्क के एक फ़ेडरल कोर्ट में ड्रग तस्कारी के मुक़दमे में 10 विभिन्न आरोपों में दोषी पाया गया है.
61 साल के गूसमैन को कोकीन और हेरोइन की तस्करी, अवैध रूप से हथियार रखने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई मामलों में दोषी पाया गया है.
अब इन मामलों में सज़ा सुनाई जानी बाक़ी है. उनकी पूरी ज़िंदगी जेल में बीत सकती है.
अल चैपो को मैक्सिको की जेल से सुरंग बनाकर भागने के बाद जनवरी 2016 में गिरफ़्तार किया गया था. 2017 में उन्हें अमरीका को प्रत्यर्पित किया गया था.
चैपो पर आरोप था कि ताकतवर सिनालोआ ड्रग कार्टेल के पीछे उनका हाथ है और वो अमरीका में ड्रग्स के सबसे बड़े सप्लायर हैं.
कोर्ट में क्या हुआ
मंगलवार को ज्यूरी ने 11 हफ़्तों तक सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फ़ैसला सुनाया.
सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक गूसमैन कोर्ट में एक काला सूट, जैकेट और टाई पहनकर पेश हुए थे. फ़ैसला सुनते वक़्त उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे.
- ड्रग्स की दुनिया का ‘गॉडफ़ादर’ जो ख़ौफ़ का दूसरा नाम है
- पाकिस्तान: ‘गॉड फ़ादर से सिसीलियन माफ़िया तक’
जब वह कोर्टरूम से बाहर आए तो अपने वकीलों से हाथ मिलाने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी 29 वर्षीय पूर्व ब्यूटी क्वीन एमा कोरनेल से नज़रें मिलाईं.
कौन हैं अल चैपो
ख़्वाकीन गूसमैन का जन्म 1957 में एक किसान परिवार में हुआ था. वो अफ़ीम और गांजे की खेतों पर काम करते थे और यहीं से उन्होंने ड्रग्स तस्करी के गुर सीखे.
इसके बाद वो ‘द गॉडफ़ादर’ के नाम से चर्चित और शक्तिशाली ग्वाडालाजारा कार्टेल के प्रमुख मिगेल एंजेल फ़ेलिक्स गैलार्डो के चेले बने और तस्करी की बारीकियां सीखीं.
5 फ़ुट 6 इंट लंबे गूसमैन को ‘अल चैपो’ यानी ‘बौना शख़्स’ भी कहा जाता है. वो 1980 के दशक में उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में प्रभावशाली सिनालोआ कार्टेल के शीर्ष तक पहुंच गए.
ये अमरीका को ड्रग तस्करी करने वाला सबसे बड़ा समूह बन गया और साल 2009 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 701वें नंबर पर गूसमैन को शामिल किया. उस समय उनकी कुल संपत्ति क़रीब 70 अरब रुपये थी.
उन पर अमरीका में सैकड़ों टन कोकीन की तस्कारी में मदद करने का आरोप है.. साथ ही हेरोइन और मैरवाना के उत्पादन और तस्करी की साज़िश का भी आरोप है.
एक पूर्व लेफ्टिनेंट सहित अल चैपो के प्रमुख सहयोगियों ने उनके ख़िलाफ़ गवाही दी है.
सिनालोआ कार्टेल क्या है?
सिनालोआ मेक्सिको का एक उत्तर-पश्चिमी प्रांत है और इसी पर सिनालोआ कार्टेल का नाम पड़ा है. गूसमैन के आदेश पर इस कार्टेल ने कई प्रतिद्वंदी ड्रग तस्करी समूहों का सफ़ाया किया और अमरीका को ड्रग भेजने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया.
अमरीकी कांग्रेस में जुलाई 2018 में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कार्टेल सालाना तीन अरब डॉलर तक कमाई करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस गैंग का प्रभाव कम से कम पचास देशों में है. हालांकि हाल के वर्षों में इस कार्टेल को कई प्रतिद्वंदी गैंगों से चुनौती भी मिली है और सवाल उठा है कि क्या अब कार्टेल का प्रभाव कम हो रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
>