नत्था अब ”विदेशी मेम” से कर रहे हैं ”रोमांस”
मधु पाल मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए फ़िल्म पीपली लाइव में एक गांव वाले का किरदार निभाने वाले अब करेंगे रोमांस एक विदेशी मेम से. यानी ‘पीपली लाइव’ के नत्था अब दिखेंगे अपनी नई फ़िल्म ‘मुन्ना मांगे मेमसाब’ में. नत्था के नाम से जाने जाने वाले इस अभिनेता का नाम है ओमकार दास […]
फ़िल्म पीपली लाइव में एक गांव वाले का किरदार निभाने वाले अब करेंगे रोमांस एक विदेशी मेम से. यानी ‘पीपली लाइव’ के नत्था अब दिखेंगे अपनी नई फ़िल्म ‘मुन्ना मांगे मेमसाब’ में.
नत्था के नाम से जाने जाने वाले इस अभिनेता का नाम है ओमकार दास मानिकपुरी.
‘पीपली लाइव’ के बाद यह उनकी पांचवी फ़िल्म है पर ‘पीपली लाइव’ के निर्माता आमिर ख़ान कितना मिलते हैं नत्था से? कितना बदलाव आया इनकी ज़िदगी में ‘पीपली लाइव’ के बाद? इसका जवाब दिया ओमकार दास मानिकपुरी ने ‘मुन्ना मांगे मेमसाब’ के प्रमोशन के दौरान.
ज़िंदगी और आमिर
ओमकार कहते हैं, “देखिए ‘पीपली लाइव’ से पहले मैं थिएटर करता था. वहां हमें पैसे तो नहीं मिलते, पर लोगों की वाहवाही ख़ूब मिलती है और फ़िल्मों से थोड़ा-बहुत पैसा मिल जाता था. ‘पीपली लाइव’ के बाद मेरी ज़िंदगी थोड़ी बेहतर हुई है.
आमिर के सवाल पर ओमकार ने कहा, “आमिर के साथ तो वैसा ही प्यार है जैसा ‘पीपली लाइव’ के वक़्त था. उनसे अब उतना मिलना-जुलना तो नहीं होता पर मैं जब भी उन्हें मैसेज करता हूं, वह उसका जवाब ज़रूर देते हैं.”
वह बताते हैं, “मुझे ख़ुद ही लगता है कि मैं उन्हें परेशान कर रहा हूं, इसलिए मैं उनसे ज़्यादा बात नहीं करता.”
टैलेंट और अवार्ड्स
ओमकार कहते हैं, “आजकल टैलेंट की मांग है. अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आप हीरो हैं, लुक्स होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. आजकल फ़िल्में भी ऐसी बन रहीं हैं, जिसमें हम जैसे कलाकारों की ज़रूरत है.”
अवार्डस समारोह में ओमकार शुरू-शुरू में नज़र आए, फिर वहां से ग़ायब हो गए.
उनका कहना है, “मैं शुरू-शुरू में अवार्ड्स समारोह में गया, पर बाद में मुझे लगा कि वह बस वहां भीड़ बढ़ाने के लिए मुझे बुला रहे हैं, इसलिए मैंने जाना छोड़ दिया.”
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)