19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वडाला केस: दस पुलिसवालों के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच

सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दस जवानों के खिलाफ कथित हत्या और यौन दुर्व्यवहार के मामले में एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने मुंबई में एक 24 वर्षीय युवक के साथ कथित यौन दुर्व्यवहार और हत्या के आरोप में वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन के दस पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है. इन पुलिसकर्मियों ने […]

Undefined
वडाला केस: दस पुलिसवालों के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच 3

सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दस जवानों के खिलाफ कथित हत्या और यौन दुर्व्यवहार के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

सीबीआई ने मुंबई में एक 24 वर्षीय युवक के साथ कथित यौन दुर्व्यवहार और हत्या के आरोप में वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन के दस पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

इन पुलिसकर्मियों ने एग्नौलो वेल्डेरिस नाम के इस युवक को गिरफ़्तार किया था, जो रेलवे पटरी के किनारे अधमरी हालत में मिले और बाद में उनकी मौत हो गई.

पहले केस की जांच सीबी-सीआईडी कर रही थी. 17 जून को बंबई हाईकोर्ट के एक फ़ैसले के बाद इसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया.

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी ने बंबई हाईकोर्ट के आदेश के बाद एग्नौलो वेल्डेरिस की हिरासत में कथित मौत और अन्य लोगों को प्रताड़ित करने के मामले में जांच शुरू कर दी है.

इंसाफ़ की मांग

Undefined
वडाला केस: दस पुलिसवालों के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच 4

पुलिस का कहना है कि एगनौलो हिरासत से भागने के दौरान लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए.

15 अप्रैल की रात वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन के जवानों ने चेन खींचने और चोरी के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

इसमें से एग्नौलो वेल्डेरिस सहित चार लड़कों को छोड़कर बाकी सभी रिहा कर दिए गए. 18 अप्रैल को एग्नौलो की मौत हो गई.

पुलिस का दावा है कि एग्नौलो ने हिरासत से भागने की कोशिश की और इस दौरान वह एक चलती ट्रेन की चपेट में आ गए.

मगर एग्नौलो के पिता अपने बेटे की मौत के लिए पुलिसकर्मियों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, "मुझे सीबीआई पर पूरा भरोसा है. वह हमें न्याय दिलाएगी."

उन्होंने बताया, "मुझे कोई हर्जाना नहीं चाहिए. इस घटना में जो लोग शामिल हैं, उन सभी को सज़ा मिलनी चाहिए, बस."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें