19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Pulwama Attack के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में जोरदार प्रदर्शन

मेलबर्न : भारतवंशियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में यहां विक्टोरियन संसद के बाहर प्रदर्शन किया. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये. […]

मेलबर्न : भारतवंशियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में यहां विक्टोरियन संसद के बाहर प्रदर्शन किया. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये. उनके हाथों में बैनर थे, जिन पर ‘आतंकवाद को ना कहें’ और ‘पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो’ लिखे थे. स्थानीय काउंसेलर इंताज खान ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करना बंद करना चाहिए. उन्होंने हमले में मारे गये जवानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की.

स्थानीय निवासी कार्तिक अरासू ने कहा कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, क्योंकि भारत हमेशा प्रेम और शांति के लिए खड़ा रहा है. ‘हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की. उसने एक बयान में कहा, ‘हिंदू कॉउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ कड़ी निंदा करता है. शहीदों के परिवार वालों के साथ हमारी गहरी संवदेनाएं हैं.’

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को सिडनी के हैरिस पार्क में एक सभा का आयोजन किया जायेगा. ‘लेबर पार्टी’ के नेता बिल शॉटेन ने भी इस हमले की निंदा की और जवानों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें