जिहादी दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, बच्चे की खातिर लौटना चाहती है ब्रिटेन

लंदन : सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल होने के लिए वर्ष 2015 में ब्रिटेन से भागी, बांग्लादेशी मूल की एक गर्भवती युवती ने सीरिया में बेटे को जन्म दिया. बच्चे की सुरक्षा के खातिर अब वह वहां से ब्रिटेन लौटना चाहती है. वर्ष 2015 में वह 15 साल की, स्कूल छात्रा थी, जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 2:32 PM

लंदन : सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल होने के लिए वर्ष 2015 में ब्रिटेन से भागी, बांग्लादेशी मूल की एक गर्भवती युवती ने सीरिया में बेटे को जन्म दिया. बच्चे की सुरक्षा के खातिर अब वह वहां से ब्रिटेन लौटना चाहती है. वर्ष 2015 में वह 15 साल की, स्कूल छात्रा थी, जब ब्रिटेन से भागकर सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने चली गयी थी. शमीमा बेगम अब 19 साल की हो गयी है.

युद्ध की खबर देने वाले एक संवाददाता ने शरणार्थी शिविर में उसका पता लगाया था और देखा था कि वह गर्भवती है. अपने अजन्मे बच्चे की सुरक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए परेशान है. उसके परिवार ने रविवार को बताया कि उन्हें सूचना दी गयी कि बच्चे ने जन्म ले लिया है.

उनके परिवार के वकील ने बयान जारी कर बताया कि शमीमा बेगम ने शनिवार को बच्चे को जन्म दिया और मां-बच्चा दोनों ठीक हैं. परिवार के वकील मोहम्मद तस्नीम अकुंजी ने बताया कि इससे पहले बेगम के दो बच्चों की मौत की वजह से उनका परिवार इस बच्चे की सेहत को लेकर ‘बहुत चिंतित’ था और चाहता था कि दोनों ब्रिटेन लौट आयें. उन्होंने बताया कि बच्चे से कोई खतरा नहीं है और कानूनी रूप से शमीमा बेगम को ब्रिटिश नागरिक के तौर पर लौटने की इजाजत दी जानी चाहिए.

ब्रिटेन के संस्कृति मंत्री जेरेमी राइट ने कहा कि उसका वापस आना ठीक होगा, लेकिन अगर वह वापस आयी, तो उसे यह समझना होगा कि उसे अब तक किये गये अपनी कार्यों की जिम्मेदारी लेनी होगी. जिहादी दुल्हन उन महिलाओं को कहा जाता है, जो इस्लामी चरमपंथियों से शादी करने का फैसला करती हैं, ताकि उनसे पैदा हुए बच्चे इस लड़ाई को आगे ले जा सकें.

Next Article

Exit mobile version