ब्रेक्जिट मुद्दा : ब्रिटेन में लेबर पार्टी के सात सांसदों ने पार्टी छोड़ी

लंदन : ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी को सोमवार को उस समय झटका लगा जब उसके सात सांसदों ने ब्रेक्जिट और यहूदी विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने नेता जेरेमी कॉर्बिन के रुख के विरोध में पार्टी छोड़ दी. सांसदों सी उमुन्ना, लुसियाना बर्जर, क्रिस लेस्ली, एंजिला स्मिथ, माइक गेप्स, गाविन शुकर और एन कॉफे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 7:59 PM

लंदन : ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी को सोमवार को उस समय झटका लगा जब उसके सात सांसदों ने ब्रेक्जिट और यहूदी विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने नेता जेरेमी कॉर्बिन के रुख के विरोध में पार्टी छोड़ दी.

सांसदों सी उमुन्ना, लुसियाना बर्जर, क्रिस लेस्ली, एंजिला स्मिथ, माइक गेप्स, गाविन शुकर और एन कॉफे ने लंदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि वे संसद के भीतर एक अलग स्वतंत्र समूह के तौर पर बैठेंगे. बर्जर ने कहा, हम सभी ने लेबर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. यह बहुत मुश्किल, कष्टकारी, लेकिन जरूरी निर्णय था. बर्जर स्वयं यहूदी हैं और वह लेबर पार्टी के भीतर यहूदी विरोध को लेकर बहुत मुखर रही हैं. उन्होंने कहा, मैं एक ऐसी पार्टी में नहीं रह सकती जिसके बारे में मैं इस अरुचिकर निष्कर्ष पर पहुंची कि वह यहूदी विरोधी है. मैं दादागिरी, कट्टरता और धमकाने की संस्कृति पीछे छोड़ रही हूं. उन्होंने समूह की ओर से जारी अपने बयान में कहा कि सात सांसद ब्रिटेन के अलग-अलग क्षेत्रों, अलग-अलग पृष्ठभूमियों और पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो उन्हीं मूल्यों को साझा करते हैं.

बर्जर ने कहा, आज से हम सभी संसद में सांसदों के एक नये स्वतंत्र समूह के तौर पर बैठेंगे. यह कदम 1981 में चार वरिष्ठ सदस्यों के पार्टी छोड़कर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) गठित करने के बाद सबसे बड़ी टूट है. उमन्ना ने अन्य से समूह में शामिल होने का आह्वान करते हुए संकेत दिया कि पार्टी से टूट के उनके इस कदम से एक नया आंदोलन प्रेरित होना चाहिए. साथी सांसदों क्रिस लेस्ली ने पार्टी पर ब्रेक्जिट पर देश से धोखा करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version