पुलवामा CRPF हमला: कश्मीर पर कमल हासन के किस बयान पर मचा है घमासान?
<p>मशहूर फ़िल्म अभिनेता कमल हासन की पार्टी ‘मक्कल नीति मय्यम’ ने कहा है कि कश्मीर में जनमत संग्रह पर कमल हासन के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. </p><p>दरअसल, इस वीकेंड पर कमल हासन ने एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले पर चर्चा के दौरान मारे गए दो जवानों के माता-पिता से अपनी […]
<p>मशहूर फ़िल्म अभिनेता कमल हासन की पार्टी ‘मक्कल नीति मय्यम’ ने कहा है कि कश्मीर में जनमत संग्रह पर कमल हासन के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. </p><p>दरअसल, इस वीकेंड पर कमल हासन ने एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले पर चर्चा के दौरान मारे गए दो जवानों के माता-पिता से अपनी बात का ज़िक्र किया था. </p><p>कमल हसन ने इस मौक़े पर कहा, ”जब मैं एक मैगज़ीन ‘मय्यम’ चला रहा था तब मैंने कश्मीर के मसले पर और क्या अपेक्षित है इसके बारे में लिखा था. आज मुझे उस दिन पर अफ़सोस है क्योंकि मैंने अनुमान लगाया था कि एक दिन यही होने वाला है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है, मुझे कुछ और होने का अनुमान लगाना चाहिए था. जनमत संग्रह करें और लोगों को बात करने दें… उन्होंने ये क्यों नहीं किया?”</p><p>उनके जनमत संग्रह के बात पर सोशल मीडिया पर लोग कमल हासन को ट्रोल करने लगे. </p><p>यूजर ‘श्रीनिवासन आर’ ने ट्वीट किया, ”मुझे हमेशा से लगता था कि एक राजनेता के तौर पर कमल हासन मूर्ख हैं. अब ये साफ हो गया है कि ये व्यक्ति एक विद्रोही है जो केजरीवाल का दक्षिणी रूप है. शुक्र है जिसे एक अन्ना हज़ारे नहीं मिले.”</p><p><a href="https://twitter.com/citizensrini/status/1097327604632190976">https://twitter.com/citizensrini/status/1097327604632190976</a></p><p>यूजर ‘विंग्स ऑफ फायर’ ने लिखा, ”कमल हासन कश्मीर के लिए जनमत संग्रह चाहते हैं. दूसरे जो लोग ये चाहते हैं वो हैं अलगाववादी और पाकिस्तान.”</p><p><a href="https://twitter.com/shenoy70/status/1097363185391198208">https://twitter.com/shenoy70/status/1097363185391198208</a></p><p>फिल्म ट्रेड एनालिस्ट एंड क्रिटिक सुमित एम कादेल ने कमल हासन का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं बॉलिवडु एक्टर्स से अुनरोध करता हूं कि इंडियन2 में किसी भी कीमत पर देशद्रोही कमल हासन के साथ काम न करें.” </p><p>कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग चल रही है जो 2019 में ख़त्म हो सकती है. </p><p><a href="https://twitter.com/SumitkadeI/status/1097376052056223744">https://twitter.com/SumitkadeI/status/1097376052056223744</a></p><p>’एम.बी.ए जस्ट पास’ यूजर ने कमल हासन की बात के अलग मायने बताते हुए ट्वीट किया है, ”कमल हासन मानते हैं कि जनमत संग्रह होने की स्थिति में जम्मू और लद्दाक का भारी बहुमत भारत को वोट देगा. सिर्फ कश्मीर घाटी में समस्या है न कि पूरे जम्मू-कश्मीर में. इसलिए कमल हासन ने पूछा है ‘जनमत संग्रह क्यों किया जाता? उसमें डरने वाली क्या बात है?’.”</p><p><a href="https://twitter.com/MadrasTamilan/status/1097379886631546880">https://twitter.com/MadrasTamilan/status/1097379886631546880</a></p><h3>पार्टी की सफ़ाई</h3><p>मक्कल नीति मय्यम ने इस मसले पर कहा, ”मैगज़ीन में तीन दशक पहले प्रकाशित आलेख में एक विकल्प की बात कही गई थी जो उस वक्त मौजूद विकल्पों में शामिल था…”</p><p>पार्टी की ओर से कहा गया है, "वह अब प्रासंगिक नहीं है और यह उनकी पार्टी की पोज़िशनिंग को नहीं बताता है."</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47265395">पुलवामा हमले पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47259825">पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए किस हद तक जा सकता है भारत</a></li> </ul><p>पार्टी की ओर से ये भी कहा गया है कि हमारा पूरा विश्वास है कि पूरा कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है और हम अपनी सेना, पैरा मिलिट्री और सेंट्रल पुलिस फोर्स के साथ खड़े हैं, जो अपनी परवाह किए बिना हमारी रक्षा में जुटे हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>