इस्लामाबाद : पाकिस्तान की यात्रा पर आये सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने अपने देश की जेलों में बंद दो हजार से अधिक पाक कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने, अपने आवास पर आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में उनसे ‘‘विशेष आग्रह” करते हुए, इन कैदियों की रिहाई का अनुरोध किया था.
खान ने कहा, ‘‘आपके यहां करीब तीन हजार हमारे (पाकिस्तानी) कैदी हैं और वे लोग बहुत गरीब हैं। वे अपने परिवार यहां छोड़कर गए हैं.” पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ”निशान-ए-पाक” ग्रहण करने आये शहजादे सलमान ने कहा ‘‘हम पाकिस्तान को ना नहीं कह सकते, हमसे जो बन पड़ेगा हम करेंगे.”
सूचना मंत्री चौधरी ने ट्वीट किया ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब की जेलों में बंद 2,107 पाकिस्तानी कैदियों की तत्काल रिहाई का आदेश दिया है.” विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा कि शहजादे ने पाक कैदियों की तत्काल रिहाई की मांग पर सहमति जतायी.
उन्होंने कहा ‘‘शेष मामलों की समीक्षा की जाएगी.”