Afghanistan में शांति के लिए सोमवार को फिर वार्ता करेंगे अमेरिका और तालिबान

काबुल : अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए सोमवार को कतर में फिर से मुलाकात करेंगे. कतर की राजधानी दोहा में पिछले महीने दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत में तालिबान ने यह वादा किया था कि वह अफगानिस्तान को अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों की सुरक्षित पनाहगाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 11:47 AM

काबुल : अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए सोमवार को कतर में फिर से मुलाकात करेंगे. कतर की राजधानी दोहा में पिछले महीने दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत में तालिबान ने यह वादा किया था कि वह अफगानिस्तान को अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों की सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने देगा.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : प्रयागराज के गंगाजल से हुआ कतरासगढ़ स्टेशन का शुद्धीकरण, भूत भगाया, थोड़ी देर बाद DC लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन

तालिबान के इस वादे से अफगानिस्तान में शांति के लिए चल रही वार्ता में कामयाबी मिलने की उम्मीद बनी थी. अमेरिका वर्ष 2001 में तालिबान को सत्ता से बाहर करने के बाद उससे पहली बार इस तरह वार्ता कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : टांगी व कुल्हाड़ी से मारकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, घर में लगा दी आग, देखें भयावह PICS

हालांकि, अब तक अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी और संघर्षविराम को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया है. किसी भी पक्ष ने न तो यह बताया है कि ये बातचीत कब तक चलने की उम्मीद है और न ही इस बात की जानकारी दी है कि इस बार किस पहलू पर चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version