ढाका : बांग्लादेश के सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को दुबई जा रहे एक विमान को अपहृत करने के प्रयास को विफल कर दिया. इस घटना के बाद विमान देश के एक तटवर्ती शहर में आपात स्थिति में उतरा.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विमान को अपने नियंत्रण में ले लिया और एकमात्र अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सरकारी विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान बीजी-147 ढाका से चटोग्राम होते हुए दुबई जानेवाली थी. विमान शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर चटोग्राम हवाई अड्डे पर उतरा. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चटोग्राम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान वापस लौट आया और आपात स्थिति में उतरा. विमान के निकास द्वार खोल दिये गये और सभी 142 यात्री उससे तत्काल निकल गये. बाद में उड़ान के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर भी बाहर आ गये. अपहरणकर्ता की पहचान अभी पता नहीं चली है, लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार अपहरणकर्ता एक विदेशी नागरिक है और उसके पास एक हैंडगन थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढाका से उड़ान भरने के करीब आधे घंटे के बाद एक यात्री ने बंदूक लहराना शुरू कर दिया, जिसके बाद विमान में हड़कंप मच गया. बंदूकधारी ने दावा किया कि उसके कमर में सुसाइड वेस्ट है. उसने बंदूक की नोक पर एक क्रू मेंबर को बंधक बना लिया. बंदूकधारी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बात करने की भी मांग की. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने कॉकपिट में घुसते वक्त फायरिंग भी की.