मोदी की मौजूदगी में पीएसएलवी सी-23 प्रक्षेपित

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) सी-23 को सोमवार सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित कर दिया गया. प्रक्षेपण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. 230 टन वज़नी और क़रीब 100 करोड रुपए की लागत वाला यह रॉकेट पांच विदेशी उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 11:08 AM

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) सी-23 को सोमवार सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित कर दिया गया.

प्रक्षेपण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

230 टन वज़नी और क़रीब 100 करोड रुपए की लागत वाला यह रॉकेट पांच विदेशी उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में गया है. इनमें फ्रांस का 714 किलोग्राम भार वाला स्पॉट-7 प्रमुख है.

इसके अलावा यह रॉकेट जर्मनी के 14 किलोग्राम भार वाले एआईएसएटी, कनाडा के 15-15 किलोग्राम भार वाले एनएलएस7.1 (सीएएन-एक्स4) और एनएलएस7.2 (सीएएन-एक्स5) और सिंगापुर के सात किलोग्राम वज़न वाले वीईएलओएक्स-1 उपग्रह को भी अंतरिक्ष में स्थापित करेगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की योजना के अनुसार, रॉकेट उड़ान के बाद सबसे पहले स्पॉट-7 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करेगा. इसके बाद एआईएसएटी, एनएलएस7.1, एनएलएस7.2 और वीईएलओएक्स-1 को स्थापित किया जाएगा.

पहले इसे नौ बजकर 49 मिनट पर प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन अंतरिक्ष में मौजूद मलबे से संभावित टकराव को टालने के लिए इसे तीन मिनट आगे बढ़ा दिया गया था.

भारत ने 1999 से लेकर अब तक पीएसएलवी के ज़रिए 35 विदेशी उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित किए हैं और इस अभियान के बाद यह संख्या 40 हो जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version