पाकिस्तान को अमेरिका की लताड़, तनाव बढ़ाने की कोशिश न करें

वाशिंगटन : बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगायी है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से दो टूक कहा है कि वह सीमा पर तनाव बढ़ाने वाली कोई कार्रवाई न करे. भारत की कार्रवाई के जवाब में कोई सैन्य कार्रवाई की कोशिश न करे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 9:53 AM

वाशिंगटन : बालाकोट में भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगायी है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से दो टूक कहा है कि वह सीमा पर तनाव बढ़ाने वाली कोई कार्रवाई न करे. भारत की कार्रवाई के जवाब में कोई सैन्य कार्रवाई की कोशिश न करे.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के कार्यालय ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के आलोक में कहा है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे. आतंकी शिवरों को खत्म करने की कार्रवाई करे.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से दो JMB आतंकवादी गिरफ्तार

अमेरकी विदेश मंत्रालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में माइक पोम्पियो ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा है कि वह वर्तमान हालात में ऐसा कोई कदम न उठाये, जिससे तनाव बढ़े.’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की. दोनों देशों से कहा गया है कि उकसावे वाली कोई कार्रवाई न करें.

Next Article

Exit mobile version