उत्तरी नाइजीरिया: बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 32 की मौत

कानो : पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गयी. जामफारा राज्य के शिनकाफी जिले में क्वारे गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने गुरुवार को गोलीबारी की. एक स्थानीय प्रमुख सुकैमन शुआएबु ने कहा, ‘‘ हमें आपराधिक गिरोह के हमले के बाद एक निगरानी समूह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 9:09 AM

कानो : पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गयी. जामफारा राज्य के शिनकाफी जिले में क्वारे गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने गुरुवार को गोलीबारी की.

एक स्थानीय प्रमुख सुकैमन शुआएबु ने कहा, ‘‘ हमें आपराधिक गिरोह के हमले के बाद एक निगरानी समूह के 32 लोगों के शव मिले.” उन्होंने कहा, ‘‘मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं.”

क्वारे निवासी अलु वादाताउ ने बताया कि इस हमले में मारे गये लोग उस मिलिशा बल के सदस्य थे जो इलाके में कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराता है. जामफारा राज्य पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहु ने हमले की पुष्टि की लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले क्षेत्र के चार गांवों में हुई छापेमारी में 27 लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version