11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा ने हुवावेई की सीएफओ के खिलाफ प्रत्यर्पण मामला आगे बढ़ाने की इजाजत देगा

टोरंटो : कनाडा ने कहा है कि वह ईरान के साथ संभावित लेन-देन को लेकर चीनी कंपनी हुवावेई की एक अधिकारी को आरोपों का सामना कराने के लिए उनके खिलाफ अमेरिकी प्रत्यर्पण अनुरोध की इजाजत देगा. न्याय विभाग ने कहा कि हुवावेई टेक्नोलॉजी लिमिटेड की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वांगझोउ के खिलाफ मामले की […]

टोरंटो : कनाडा ने कहा है कि वह ईरान के साथ संभावित लेन-देन को लेकर चीनी कंपनी हुवावेई की एक अधिकारी को आरोपों का सामना कराने के लिए उनके खिलाफ अमेरिकी प्रत्यर्पण अनुरोध की इजाजत देगा. न्याय विभाग ने कहा कि हुवावेई टेक्नोलॉजी लिमिटेड की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वांगझोउ के खिलाफ मामले की समीक्षा के बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने यह फैसला लिया.

इसे भी देखें : Huawei की सीएफआे मेंग वानझोऊ की जमानत पर सुनवार्इ से पहले चीन ने अमेरिका आैर कनाडा पर बनाया दबाव

गौरतलब है कि यह कंपनी फोन और इंटरनेट कंपनियों के लिए नेटवर्क उपकरण की सबसे बड़ी वैश्विक निर्माता है. विभाग के एक बयान में जोर देकर कहा गया है कि कनाडा अपने कानूनों का पालन कर रहा है. मेंग को एक दिसंबर को वेंकुवर हवाईअड्डा से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कनाडा और चीन के बीच राजनयिक तनाव बढ़ा गया था.

बीजिंग ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिकी प्रौद्योगिकी विक्रेताओं के एक संभावित प्रतिस्पर्धी को नुकसान पहुंचाने की प्रेरित कोशिश कर रहा है. मेंग हुवावेई के संस्थापक की बेटी हैं. उन पर ईरान के साथ कंपनी के लेन-देन के बारे में बैंकों को झूठी जानकारी देने का आरोप है और यह ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है. वह वेंकुवर में फिलहाल जमानत पर रिहा हैं और बुधवार को अदालत में पेश होंगी जब प्रत्यर्पण की सुनवाई होनी है.

अमेरिकी अनुरोध को मंजूरी देने पर दलीलों पर एक न्यायाधीश सुनवाई करेंगे. इस सिलसिले में आगे बढ़ाना एक औपचारिकता भर है. प्रत्यर्पण का फैसले पर कनाडा के न्याय मंत्री की मंजूरी अनिवार्य है. वहीं, चीन सरकार ने शनिवार को कहा कि यह मेंग के अधिकारों का गंभीर हनन है और वाशिंगटन से अपना प्रत्यर्पण अनुरोध वापस लेने की मांग की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और कनाडा ने अपने द्विपक्षीय प्रत्यर्पण समझौते का दुरुपयोग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें