17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

USA : कोहेन से पूछताछ भी शिखर वार्ता की विफलता के कारणों में है शामिल

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पिछले सप्ताह संसद द्वारा उनके पूर्व वकील से की गयी पूछताछ भी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता की विफलता के कारणों में से एक है. हालांकि, उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बैठक के सफल रहने का दावा किया है. […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पिछले सप्ताह संसद द्वारा उनके पूर्व वकील से की गयी पूछताछ भी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता की विफलता के कारणों में से एक है. हालांकि, उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बैठक के सफल रहने का दावा किया है.

वियतनाम में गुरुवार को उत्तर कोरिया के निरस्त्रीकरण को लेकर हुई ट्रंप और किम की दूसरी शिखर वार्ता विफल हो गयी थी. ट्रंप ने कहा था, ‘कभी-कभी आपको चलना पड़ता है और यह उन दिनों में से एक था.’ उसी समय डेमोक्रेट्स की अगुवाई वाली कांग्रेस की एक समिति ने ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन से पूछताछ की थी.

कोहेन ने ट्रंप पर ‘नस्ली’ और ‘धोखेबाज’ होने का आरोप लगाया था. रविवार को ट्रंप ने कहा कि सुनवाई भी वार्ता के विफल होने का कारण है. उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया के साथ महत्वपूर्ण परमाणु शिखर वार्ता के समय डेमोक्रेट्स का खुली सुनवाई में दोषी करार दिये गये झूठे व्यक्ति और धोखेबाज से पूछताछ करना वार्ता विफल होने का कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि शायद यह अमेरिकी राजनीति का नया पतन था.

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति के देश से बाहर रहने के दौरान ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. शर्मनाक.’ हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ में रविवार को कहा कि शिखर वार्ता को एक सफलता के रूप में देखा जाना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रीय हितों की रक्षा की और इसे आगे बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें