12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा हमले के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन

न्यूयार्क : कड़ाके की सर्दी के बावजूद अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान से मांग की कि वह अपनी सरजमीं से संचालित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे. पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक […]

न्यूयार्क : कड़ाके की सर्दी के बावजूद अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान से मांग की कि वह अपनी सरजमीं से संचालित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे. पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक से भरे एक वाहन से टक्कर मार दी थी जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये थे.

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर रविवार को इस शहर के सभी हिस्सों से प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर एकत्र हुये और पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकी संगठन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद और इसके नेता मसूद अजहर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की . ‘द अमेरिकन इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी’ के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजकों में से एक जगदीश सेवहानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पेशेवरों और छात्रों सहित भारतीय मूल के अमेरिकियों ने पाकिस्तान के पूरी दुनिया में राज्य प्रायोजित आतंकवाद के लगातार जारी रखने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की धरती से किये गए सभी प्रमुख आतंकवादी हमलों के खिलाफ नारेबाजी की.
इसमें 2008 का मुंबई हमला, उरी हमला और 2001 में भारत की संसद पर किया गया हमला सहित अन्य हमले शामिल हैं. सेवहानी ने पाकिस्तान को संदेश देते हुये कहा, ‘‘बहुत हो गया. इस बार हम माफ नहीं करेंगे और हम नहीं भूलेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान अभी भी आतंकवादियों को शरण दे रहा है और उन पर कार्रवाई करने से इंकार कर रहा है. पाकिस्तानी सेना अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों को लगातार सहयोग जारी रखे हुये है.”
उन्होंने बताया, ‘‘पाकिस्तान जो भाषा समझता है उसी में मुंहतोड़ जवाब देने का समय है.” ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भारतीय जनता पार्टी-यूएसए के अध्यक्ष कृष्ण रेड्डी अनुगुला ने कहा कि अमेरिका में रह रहा भारतीय समुदाय ‘कायराना’ हमलों की कड़ी निंदा करता है. प्रदर्शन कर रहे संगठनों की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन देने की भी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें