बीजिंग : चीन की साल 2020 की शुरुआत तक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली नयी पीढ़ी की मैग्लेव रेलगाड़ी चलाने की योजना है. यह रेलगाड़ी बिना ड्राइवर के फर्राटा भरेंगी. हालांकि, मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) ट्रेनें 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. यह जमीन से करीब 10 सेमी की ऊंचाई पर चलती हैं. मैग्लेव एक ऐसी सस्पेंशन विधि है, जिसके द्वारा वस्तु (ट्रेन) को सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र के समर्थन से चलाया जाता है.
इसे भी देखें : घर से रेलवे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने को ड्राइवरलेस बस
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीआरआरसी झुझोउ लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड के हवाले से कहा कि एक बार इसका परिचालन शुरू हो जाये, तो ये चीन में व्यावसायिक उपयोग के लिए सबसे तेज मैग्लेव रेलगाड़ियां होंगी. सीआरआरसी लोकोमोटिव मैग्लेव गाड़ी को विकसित करने के प्रयासों की अगुवाई कर रही है.
कंपनी के चेयरमैन झोउ क्विंगहे ने संवाददाताओं को बताया कि रेलगाड़ी को तेज गति से चलाने में सक्षम बनाने के लिए नयी प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जा रहा है. नयी मैग्लेव ट्रेनें सुरक्षित और विश्वसनीय परिचालन का एहसास करने के लिए शक्तिशाली तकनीक से लैस है. झोउ ने कहा कि नयी गाड़ियां शहरों के बीच और शहरी परिवहन प्रणाली में चलने के लिए उपयुक्त है.
यह दुनिया की पहली मैग्लेव ट्रेन होगी, जो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. फिलहाल, चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा उच्च-गति रेल नेटवर्क है. 22,000 किलोमीटर का यह नेटवर्क चीन के विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ता है.