पाकिस्तान में अभी शुरू नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, 11 मार्च तक बढ़ायी गयी रोक की अवधि

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पारगमन उड़ानों पर लगायी गयी रोक शनिवार को 11 मार्च तक बढ़ा दी. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि देश का हवाई क्षेत्र अब 11 मार्च शाम तीन बजे तक अंतरराष्ट्रीय पारगमन उड़ानों के लिए बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 6:47 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पारगमन उड़ानों पर लगायी गयी रोक शनिवार को 11 मार्च तक बढ़ा दी. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि देश का हवाई क्षेत्र अब 11 मार्च शाम तीन बजे तक अंतरराष्ट्रीय पारगमन उड़ानों के लिए बंद रहेगा.

इसे भी देखें : पाकिस्तान में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान बंद करने से हवाई अड्डों पर फंसे दुनियाभर के हजारों यात्री

हालांकि इसमें कहा गया है कि उत्तर और दक्षिण के बीच तय उड़ान मार्गों पर संचालन की अनुमति होगी. यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को यह घोषणा करने के एक दिन बाद आया है कि नौ मार्च से देश के हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से फिर से खोल दिया जायेगा. पाकिस्तान ने देश के हवाई क्षेत्र को बंद करने का निर्णय 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हवाई संघर्ष के बाद किया था, जिससे दोनों देशों के बीच पूर्ण संघर्ष की आशंका उत्पन्न हो गयी थी. विश्व के विभिन्न देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की थी.

खबर में कहा गया है कि एशिया और यूरोप के बीच भी उड़ानें बाधित हुई हैं, जिससे हजारों यात्री फंस गये हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक दूसरे के युद्धक विमानों को मार गिराने का दावा किया था. पाकिस्‍तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया था, जो बाद में वाघा सीमा से भारत लौटे.

Next Article

Exit mobile version