लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शनकरियों के बीच झड़प, खालिस्तान समर्थकों का भारतीयों पर हमला

लंदन : ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के बीच झड़प हो गयी. स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ब्रिटेन स्थित कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों और मोदी के समर्थन में जमा लोगों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 10:02 AM

लंदन : ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के बीच झड़प हो गयी. स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ब्रिटेन स्थित कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों और मोदी के समर्थन में जमा लोगों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों के लोग भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे, जबकि दूसरा समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहा था. ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल (ओपीडब्ल्यूसी) एवं सिख्स फॉर जस्टिस समूहों और ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी समूह के लोगों के बीच झड़प हुई.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. झड़प में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version