Loading election data...

अमेरिका : मौसम में खराबी के कारण न्यूयॉर्क में उतरा टर्किश विमान, 32 लोग घायल

न्यूयॉर्क : टर्किश एयरलाइन्स का एक विमान मौसम संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न होने के बाद न्यूयॉर्क के केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. इस दौरान करीब 32 लोग घायल हो गये. न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने बताया कि विमान शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:35 बजे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 10:42 AM

न्यूयॉर्क : टर्किश एयरलाइन्स का एक विमान मौसम संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न होने के बाद न्यूयॉर्क के केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. इस दौरान करीब 32 लोग घायल हो गये.

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने बताया कि विमान शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:35 बजे पर यहां उतरा, जिसके बाद 10 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक व्यक्ति का पैर टूट गया है और अन्य लोगों को खरोंच, जख्म आदि हैं.

कोलमैन ने बताया कि अधिकतर यात्रियों का इलाज हवाई अड्डा टर्मिनल के अंदर ही किया जा रहा है. टर्किश एयरलाइन्स के विमान1 को केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से करीब 45 मिनट पहले खराब मौसम का सामना करना पड़ा था. बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि इससे हवाई अड्डे पर अन्य सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version