वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप, डायलिसिस के 15 मरीजों की मौत

काराकस : वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेंसिया ने कहा, ‘कल और आज के बीच डायलसिस नहीं हो पाने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 10:46 AM

काराकस : वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेंसिया ने कहा, ‘कल और आज के बीच डायलसिस नहीं हो पाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गयी.’

उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गयी हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं. हम करीब 95 प्रतिशत डायलसिस इकाइयों की बात कर रहे हैं, जो विद्युत संकट के कारण बंद हो गयीं. आज इनकी संख्या 100 फीसदी पहुंचने की आशंका है.’

इस बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नये ‘साइबरनेटिक्स’ हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें पेश आयी. मादुरो ने काराकस में समर्थकों को बताया कि करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी, तभी ‘उचित तरीके से काम कर रहे’ एक जनरेटर पर एक और साइबरनेटिक्स हमला हुआ और जो सफलता मिली थी, उस पर पानी फिर गया.

इस बीच, वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जुलूस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आये. उल्लेखनीय है कि गुइदो, मादुरो को सत्ता से बेदखल की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं. गुइदो को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है.

Next Article

Exit mobile version