16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : ये हैं पांच बड़े मुद्दे, जिनके इर्द-गिर्द घूम रही है राजनीति

इस बार के लोकसभा चुनाव में चुनावी मुद्दे भी बड़े दिलचस्प हैं. ये सिर्फ राष्ट्रवाद तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि राम मंदिर से लेकर पाक, किसान और जवान के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. कांग्रेस राफेल पर भाजपा के खिलाफ मुखर है वहीं भाजपा राष्ट्रवाद को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. 1 राष्ट्रवाद : […]

इस बार के लोकसभा चुनाव में चुनावी मुद्दे भी बड़े दिलचस्प हैं. ये सिर्फ राष्ट्रवाद तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि राम मंदिर से लेकर पाक, किसान और जवान के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. कांग्रेस राफेल पर भाजपा के खिलाफ मुखर है वहीं भाजपा राष्ट्रवाद को लेकर कांग्रेस को घेर रही है.
1 राष्ट्रवाद : राष्ट्रवाद हमेशा से ही भारतीय राजनीति में चुनावी मुद्दा रहा है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर हर बार कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को घेरती ह. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को प्रमुख चुनावी मुद्दा बना लिया है. पार्टी का हर नेता विपक्ष को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर घेरता दिख रहा है.
2 राफेल : राफेल को लेकर कांग्रेस भाजपा के खिलाफ शुरू से ही आक्रमक रही है. कांग्रेस ने राफेल को प्रमुख मुद्दा बनाया है और हर स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को इसी मुद्दे पर घेर रही है, चाहे वह संसद हो या फिर सड़क. राहुल गांधी अपनी हर रैलियों और भाषणों में राफेल के मुद्दे को उठा रहे हैं.
3 पाकिस्तान : सबसे खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना के बालाकोट के आतंकी ठिकाने को तबाह करने के बाद पिछले कुछ दिनों से पाक भी भारत में चुनावी मुद्दा बन गया है. विपक्ष के सवाल पूछने पर भाजपा ने विपक्ष को पाकिस्तान का पोस्टर ब्वॉय कहकर घेरने की कोशिश की है.
4 किसान : किसान वैसे तो हमेशा से ही राजनीतिक मुद्दा रहा है. लेकिन, केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में छोटे किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये डालने के एलान से इसे प्रमुख चुनावी मुद्दा बना दिया है. प्रधानमंत्री रैलियों में इसे अपनी सरकार का बड़ा और किसान हितेषी कदम बता चुके हैं.
5 राम मंदिर : राम मंदिर वैसे तो बहुत लंबे वक्त से ही चुनावी मुद्दा बना हुआ है, लेकिन इस बार के लोस चुनाव के लिए भी यह भाजपा और विपक्ष दोनों के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा बना है. भाजपा जहां इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरती है, वहीं कांग्रेस मुद्दे का लाभ लेने का आरोप लगाती आयी है.
आम चुनाव
आचार संहिता लागू होते ही बदल जाता है प्रशासन, राज्यों और केंद्र सरकार के कर्मचारी अब काम करेंगे चुनाव आयोग के कर्मचारी की तरह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें