लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार-बंगाल में सात, झारखंड में चार राउंड में वोटिंग, इस चुनाव में ये बातें होंगी पहली बार

इस बार 100 फीसदी इवीएम में वीवीपैट की सुविधा रहेगी, ताकि वोटर यह जान सकें कि उनका वोट सही जगह गया है या नहीं. सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग ने कड़ी निगरानी का फैसला लिया है. उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करते वक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा आयोग को सौंपना होगा. पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 7:18 AM
इस बार 100 फीसदी इवीएम में वीवीपैट की सुविधा रहेगी, ताकि वोटर यह जान सकें कि उनका वोट सही जगह गया है या नहीं.
सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग ने कड़ी निगरानी का फैसला लिया है. उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल करते वक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का ब्योरा आयोग को सौंपना होगा.
पहली बार सभी बूथों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी.
फेक न्यूज और हेट स्पीच पर कंट्रोल करने के लिए सोशल मीडिया से अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है.
सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग करने वाले प्रत्याशियों का खर्चा भी जोड़ा जायेगा.
नाम को लेकर कोई भ्रम न हो इसलिए इवीएम में इस बार प्रत्याशियों की तस्वीर भी होगी.
11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान
23 मई को आयेंगे नतीजे
18 मार्च को जारी होगी अिधसूचना
बिहार : 6वें-7वें चरण में सबसे अधिक सीटों पर वोटिंग
पहला चरण 11 अप्रैल (4): औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
दूसरा चरण 18 अप्रैल (5): किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर
तीसरा चरण 23 अप्रैल (5): झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
चौथा चरण 29 अप्रैल (5): दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
पांचवां चरण 06 मई (5): सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
छठा चरण 12 मई (8): बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज
सातवां चरण 19 मई (8): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद
झारखंड : राज्य में चौथे चरण से शुरू होगा चुनाव
चौथा चरण 29 अप्रैल (3): चतरा, लोहरदगाएवं पलामू
पांचवां चरण 06 मई (4): कोडरमा, रांची, खूंटी एवं हजारीबाग
छठा चरण 12 मई (4): गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर एवं सिंहभूम
सातवां चरण 19 मई (3): राजमहल, दुमका और गोड्डा
बंगाल : पहली बार होगा सात चरणों में मतदान
पहला चरण 11 अप्रैल (2): कूचबिहार और अलीपुरदुआर
दूसरा चरण 18 अप्रैल (3): जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज
तीसरा चरण 23 अप्रैल (5): बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद
चौथा चरण 29 अप्रैल (8) : बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान दुर्गापुर,आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम
पांचवां चरण 06 मई (7) : बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग
छठा चरण 12 मई (8) : तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाकुड़ा और विष्णुपुर
सातवां चरण 19 मई (9): दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर
दुिनया का सबसे बड़ा लोकतंत्र
22 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में एक ही चरण में होगी वोटिंग
मतदाता
90 करोड़ कुल वोटर
8.4 करोड़ नये वोटर
21 वीं सदी में जन्म लेने वाले 1.5 करोड़ युवा पहली बार डालेंगे वोट
10 लाख पोलिंग स्टेशन
आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी तीन अखबारों में देना अनिवार्य
यहां एक ही चरण में चुनाव
अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, दिल्ली, अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश
दादर एवं नागर हवेली, पुदुचेरी, चंडीगढ़.
16वीं लोकसभा चुनाव
9 चरणों में चुनाव. करीब 81 करोड़ वोटर थे. मतदान 7 अप्रैल से 12 मई तक व मतगणना 16 मई को हुई थी. मैं अपने साथी भारतीयों से 2019 के लोकसभा चुनावों को उनकी सक्रिय भागीदारी से समृद्ध करने का आग्रह करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह चुनाव एक ऐतिहासिक मतदान होगा. मैं विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. चुनाव आयोग को शुभकामनाएं,
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Next Article

Exit mobile version