ये हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ जीतने वाले पुनीत पाठक

<p>अपने खतरनाक स्टंट को लेकर टीवी पर सबसे ज़्यादा टीआरपी बटोरने वाला शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 का अंत पिछली रात यानि रविवार को हो गया. </p><p>पुनीत पाठक ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के इस सीजन के विजेता बने हैं. टॉप 3 फ़ाइनलिस्ट में पुनीत पाठक, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण के बीच मुक़ाबला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 9:07 PM

<p>अपने खतरनाक स्टंट को लेकर टीवी पर सबसे ज़्यादा टीआरपी बटोरने वाला शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 का अंत पिछली रात यानि रविवार को हो गया. </p><p>पुनीत पाठक ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के इस सीजन के विजेता बने हैं. टॉप 3 फ़ाइनलिस्ट में पुनीत पाठक, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण के बीच मुक़ाबला था. लेकिन, पुनीत सबको हराकर शो के विजेता बन गए. </p><p>शो के फ़िनाले में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट आए थे. अक्षय ने ख़तरों के खिलाड़ी में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ का प्रमोशन किया. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47507579">मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी में कौन कौन पहुंचा</a></p><p>पुनीत पाठक एक एक्‍टर और कोरियोग्राफर हैं. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत ‘डांस इंडिया डांस’ कार्यक्रम से की थी. </p><p>पुनीत पाठक भारतीय हिपहॉप/बॉलीवुड/कंटेम्पररी और सालसा डांसर है. </p><p>उन्होंने फिल्‍म एबीसीडी में चंदू की भूमिका निभाई थी और एबीसीडी-2 में विनोद का किरदार निभाया था. यही नहीं डास इंडिया डांस के 5वें सीजन में वो बतौर जज भी आए थे. </p><p>इसके साथ ही अब पुनीत पाठक ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 की ट्रॉफ़ी और चमचमाती मारुति सुजूकी स्विफ्ट अपने घर ले गए हैं. फ़िनाले के आख़िर में आदित्य नारायण ने पुनीत को कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन, टास्क टाइमिंग में गेप की वजह से पुनीत ने ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ का ख़िताब अपने नाम कर लिया.</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47451937"> नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी राजेश खन्ना को देखकर हैरान क्यों हो गए थे</a><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47483985">बालाकोट में एयरस्ट्राइक पर क्या बोले अक्षय कुमार</a></p><p>शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने कहा, &quot;प्रतिभागियों को उनकी क्षमताओं से आगे निकलते देखना हमेशा एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. पुनीत पाठक एक योग्य विजेता हैं क्योंकि उन्होंने सभी मुश्किलों और चुनौतियों का सामना किया. मुझे एक-एक प्रतिभागी पर बहुत गर्व है, जिन्होंने बहादुरी से अपने डर का मुकाबला किया.&quot; </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version