रेलवे ने निकाली एक लाख से ज्यादा पदों पर आवेदन, ऐसे करें आवेदन
आरआरसी ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो गया है. मंगलवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन आवेदन की विंडो की खोल दी गई है. सेंट्रल रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे जैसे सभी रेलवे जोन् में अलग-अलग वैकैंसी निकाली गई हैं. रेलवे में एक लाख 3 हजार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया […]
आरआरसी ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो गया है. मंगलवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन आवेदन की विंडो की खोल दी गई है. सेंट्रल रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे जैसे सभी रेलवे जोन् में अलग-अलग वैकैंसी निकाली गई हैं. रेलवे में एक लाख 3 हजार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
रेलवे कुल 1 लाख 3 हजार 769 पदों पर भर्ती करेगा. रेलवे ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आरआरबी की वेबसाइट्स पर जारी कर दिया है. इच्छुक लोग आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा की जाएगी. लेकिन आवेदन आरआरबी वेबसाइट पर जाकर करना होगा.
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2019 23.59 बजे तक है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7th CPC Pay Matrix के मुताबिक वेतन मिलेगा.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल 62 हजार 907 पदों पर भर्तियां निकाली थी. जिसका रिजल्ट 4 फरवरी को जारी किया गया था. अब रेलवे ने पीईटी के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
कुल वैकेंसी-1 लाख 3 हजार 769
योग्यता- 10वीं
आवेदन शुल्क
जनरल- 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग- 250 रुपये
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरु: 12.03.2019 17.00 बजे
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 12.04.2019 23.59 बजे तक
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख और समय
नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई: 23.04.2019 23.59 बजे तक
एसबीआई चालान: 18.04.2019, दोपहर एक बजे तक
फाइनल सब्मिशन: 26.04.2019 23.59 बजे तक
सीबीटी टेस्ट –सितंबर-अक्टूबर