महिला ने एक साथ दिया छह बच्चों को जन्म, मां-बच्चे सभी स्वस्थ

ह्यूस्टन : टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने छह बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है जिसके बाद यह खबर चर्चा का विषय बन गयी. दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला छह बच्चों को जन्म देती है. महिला ने अमेरिका के ‘द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 10:56 AM

ह्यूस्टन : टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने छह बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है जिसके बाद यह खबर चर्चा का विषय बन गयी. दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला छह बच्चों को जन्म देती है.

महिला ने अमेरिका के ‘द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास’ में छह बच्चों को जन्म दिया.

अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट से सुबह चार बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया. थेलमा स्वस्थ है.

अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चों का वजन एक पौंड 12 औंस से दो पौंड 14 औंस के बीच है. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है. उन्होंने अपने चारों बेटों का नाम अभी नहीं रखा है.

Next Article

Exit mobile version