आज शाम भाजपा जारी करेगी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें किसका कटेगा पत्ता
नयी दिल्ली : आज शाम भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के बाद चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. पहली […]
नयी दिल्ली : आज शाम भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के बाद चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.
पहली लिस्ट में उन राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा होगी, जहां पहले चरण में मतदान है. इसलिए यह तय है कि बिहार, यूपी और बंगाल जैसे राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सभी सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है इसलिए यहां के उम्मीदवारों की घोषणा भी होगी.
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने को लेकर पार्टी कार्यलय में उम्मीदवारों की आवाजाही बढ़ी हुई है. ऐसी सूचना भी है कि पार्टी जमीनी स्तर से जानकारी जुटा कर टिकट का बंटवारा कर रही है, जिसके कारण कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है. वहीं ऐसी सूचना भी है कि बिहार में कई सांसदों का सीट भी बदल सकता है.