France : ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर हमला, दंगाइयों ने दुकानों को लूटा, आग लगायी
पेरिस : फ्रांस की राजधानी में ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के 18वें सप्ताहांत में पहुंचने के साथ ही हिंसक घटनाएं भी बढ़ गयी हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध चैंप्स-एलिसीज क्षेत्र में दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लूट लिया और उनमें आग लगा दी. शनिवार को पेरिस में हिंसक घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पिरिनी […]
पेरिस : फ्रांस की राजधानी में ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के 18वें सप्ताहांत में पहुंचने के साथ ही हिंसक घटनाएं भी बढ़ गयी हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध चैंप्स-एलिसीज क्षेत्र में दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लूट लिया और उनमें आग लगा दी.
शनिवार को पेरिस में हिंसक घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पिरिनी पर्वतीय क्षेत्र में अपने सप्ताहांत दौरे को छोटा कर दिया. इससे पहले, दिसंबर में भी ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कपड़ों की कई दुकानों को लूटा था और अवरोधकों को आग के हवाले कर दिया था.
गौरतलब है कि फ्रांस में कई महीने से प्रदर्शन चल रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों पर करों के विरोध में शुरू हुआ. यह प्रदर्शन राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और उनकी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन में बदल गया.