विश्व कप: रोमांचक मैच में बेल्जियम जीता

बेल्जियम ने अमरीका को 2-1 से हराकर विश्व कप फ़ुटबॉल के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फ़ाइनल में बेल्जियम का मुक़ाबला अर्जेंटीना से होगा. इस मैच का फ़ैसला भी अतिरिक्त समय में हुआ. अतिरिक्त समय के 93वें मिनट में बेल्जियम के डी ब्रुइन ने गोल करके खाता खोला. 105 मिनट में लुकाकू ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 11:35 AM

बेल्जियम ने अमरीका को 2-1 से हराकर विश्व कप फ़ुटबॉल के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.

क्वार्टर फ़ाइनल में बेल्जियम का मुक़ाबला अर्जेंटीना से होगा.

इस मैच का फ़ैसला भी अतिरिक्त समय में हुआ.

अतिरिक्त समय के 93वें मिनट में बेल्जियम के डी ब्रुइन ने गोल करके खाता खोला. 105 मिनट में लुकाकू ने एक और गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया.

जल्द ही अमरीका के ग्रीन ने गोल करके मैच रोमांचक बना दिया. इसके बाद अमरीका ने कई अच्छे मौक़े बनाए, लेकिन वे स्कोर बराबर नहीं कर पाए.

क्वार्टर फ़ाइनल लाइन अप तय

फ्रांस और जर्मनी (चार जुलाई रात 0930 बजे)

ब्राज़ील और कोलंबिया (पाँच जुलाई तड़के 0130 बजे)

अर्जेंटीना और बेल्जियम (पाँच जुलाई रात 0930 बजे)

नीदरलैंड्स और कोस्टारिका (छह जुलाई तड़के 0130 बजे)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version