कहने को तो यह विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं, पर श्रद्धा कपूर अपनी पहचान का श्रेय फ़ेसबुक को देती हैं.
श्रद्धा कपूर ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.
इस इंटरव्यू के मुताबिक़ फ़िल्म ‘तीन पत्ती’ के लिए उन्हें फ़ेसबुक के ज़रिए चुना गया था.
श्रद्धा की फ़िल्म ‘एक विलेन’ को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
फ़िल्मों में आने के बाद न चाहते हुए भी श्रद्धा को अपना निजी फ़ेसबुक अकाउंट बंद करना पड़ा.
शाहरुख़ को सर्वोच्च सम्मान
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को मंगलवार को मुंबई में फ़्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘लीज़न ऑफ़ फ़्रांस’ से नवाज़ा गया.
फ़्रांस के विदेश मंत्री लॉरें फ़ेबिए ने यह सम्मान कल मुंबई में शाहरुख़ ख़ान को दिया.
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख़ दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)