अफ़ग़ानिस्तानः सैनिकों की बस पर आत्मघाती हमला

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सैनिकों की एक बस पर आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक़ बुधवार सुबह काबुल विश्वविद्यालय के पास धमाके में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक़ सिद्दीक़ी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "एक आत्मघाती हमलावर ने अफ़ग़ान राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 11:35 AM

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सैनिकों की एक बस पर आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारियों के मुताबिक़ बुधवार सुबह काबुल विश्वविद्यालय के पास धमाके में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक़ सिद्दीक़ी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "एक आत्मघाती हमलावर ने अफ़ग़ान राष्ट्रीय सुरक्षा बल (एएनए) की बस को निशाना बनाया. इसमें एएनए के पांच अफ़सरों की मौत हो गई."

उन्होंने आगे कहा, "यह एएनए के एयरफ़ोर्स की गाड़ी थी. इसमें चार सैनिक और पांच आम नागरिक भी ज़ख़्मी हो गए."

प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल कबीर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "मैंने बड़े धमाके की आवाज़ सुनी. इसके बाद इलाक़े में धुआं और धूल का गुबार फैल गया."

पिछले महीने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के काफ़िले पर हमला हुआ था. इसमें वह सुरक्षित बच गए थे, लेकिन छह लोगों की मौत हुई थी.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version