Loading election data...

चक्रवात इडाई ने जिम्बाब्वे में ली 300 लोगों की जान

हरारे : उष्णकटिबंधीय चक्रवात इडाई के कारण जिम्बाब्वे में करीब 100 लोगों की मौत हो गयी है और यह संख्या बढ़कर 300 पहुंच सकती है. स्थानीय सरकार के मंत्री जुलाई मोयो ने संवाददाताओं को कैबिनेट की एक बैठक के बाद मंगलवार को बताया कि मृतक संख्या इस समय करीब 100 है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 8:27 AM

हरारे : उष्णकटिबंधीय चक्रवात इडाई के कारण जिम्बाब्वे में करीब 100 लोगों की मौत हो गयी है और यह संख्या बढ़कर 300 पहुंच सकती है.

स्थानीय सरकार के मंत्री जुलाई मोयो ने संवाददाताओं को कैबिनेट की एक बैठक के बाद मंगलवार को बताया कि मृतक संख्या इस समय करीब 100 है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि मृतक संख्या करीब 100 है. कुछ लोगों का कहना है कि यह 300 भी पहुंच सकती है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.’

मोयो ने कहा, ‘‘कुछ शव पानी में बह रहे हैं और कुछ बह कर मोजाम्बिक पहुंच गए हैं।’ सूचना मंत्रालय के अनुसार कम से कम 217 लोग लापता हैं और 44 लोग फंसे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version