फ़लस्तीनः किशोर के अंतिम संस्कार की तैयारी
पूर्वी येरुशलम में हिंसा की आशंकाओं के बीच एक फ़लस्तीनी किशोर के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही हैं. 17-साल के मोहम्मद अबू खदैर को बुधवार तड़के ज़बरदस्ती एक गाड़ी में डालते हुए देखा गया था. इसराइल के प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ”घृणित हत्या” की निंदा की है और येरूशलम के मेयर ने संयम […]
पूर्वी येरुशलम में हिंसा की आशंकाओं के बीच एक फ़लस्तीनी किशोर के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही हैं.
17-साल के मोहम्मद अबू खदैर को बुधवार तड़के ज़बरदस्ती एक गाड़ी में डालते हुए देखा गया था.
इसराइल के प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ”घृणित हत्या” की निंदा की है और येरूशलम के मेयर ने संयम बनाए रखने की अपील की है.
फ़लस्तीनी नेताओं ने कहा है कि वे इस हत्या के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार मानते हैं. ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि अबू खदैर की हत्या तीन इसराइली युवकों की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी.
इसराइली पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
झड़पें
अमरीका ने फलस्तीनी युवक की हत्या की निंदा की है. इसके अलावा जिन तीन इसराइली युवकों की हत्या हुई थी, उनमें से एक के परिवार ने भी एक वक्तव्य जारी कर इस हत्या की निंदा की है.
अबू खदैर का शव मिलने के बाद पूर्वी येरुशलम के अरब इलाक़े शुफ़त में उनके घर के बार हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर पत्थर फेंके जिसके जवाब में पुलिस कर्मियों ने साउंड बम, आंसू गैस और रबर बुलेट छोड़े.
ख़बरों के मुताबिक़ रबर बुलेटों से कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं.
फलस्तीनी किशोर की हत्या उन तीन इसरायली युवकों के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद हुई है जिन्हें दो हफ़्ते पहले अगवा किया गया था और उनके शव हेब्रॉन शहर के नज़दीक सोमवार को मिले थे.
इसराइल ने युवकों की मौत के लिए फलस्तीनी गुट हमास को ज़िम्मेदार ठहराया है पर हमास ने इससे इनकार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)