Lok Sabha Election से पहले TDP के एन नागेश्वर राव ने थामा TRS का दामन

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एन नागेश्वर राव गुरुवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल हो गए. राव ने इस सप्ताह तेदेपा (तेलुगु देशम पार्टी) छोड़ी थी. टीआरएस सूत्रों ने बताया कि राव तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य थे. उनका तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2019 6:23 PM

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एन नागेश्वर राव गुरुवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल हो गए. राव ने इस सप्ताह तेदेपा (तेलुगु देशम पार्टी) छोड़ी थी.

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि राव तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य थे. उनका तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने यहां पार्टी में स्वागत किया.

राव तेलंगाना में खम्मम लोकसभा सीट से सांसद थे. इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि राव खम्मम लोकसभा सीट से टीआरएस के प्रत्याशी हो सकते हैं.

राव एक उद्योगपति हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में तेदेपा के टिकट पर तेलंगाना विधानसभा का भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version