24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंध हुए मजबूत : अमेरिकी अधिकारी

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के बीच संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्ध हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने यह बात कही. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोकसभा चुनावों के बाद यह संबंध और बेहतर होंगे. वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि गत वर्ष नयी दिल्ली में पहली बार हुई […]

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के बीच संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्ध हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने यह बात कही. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोकसभा चुनावों के बाद यह संबंध और बेहतर होंगे. वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि गत वर्ष नयी दिल्ली में पहली बार हुई भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ वार्ता से संबंध बेहतर हुए हैं.

मोदी सरकार के पांच साल और भारत के विदेश सचिव विजय गोखले की हालिया यात्रा संबंधी एक सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा, ‘जब से मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से अमेरिका-भारत संबंध वास्तव में समृद्ध हुए हैं.’

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे अहम बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून, 2017 में व्हाइट हाउस की यात्रा थी, जहां रिश्तों को लेकर काफी प्रगति हुई. मैं कहूंगा कि विदेश सचिव गोखले की यात्रा इस बात का सकारात्मक संकेत है कि संबंध फल-फूल रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस आम चुनाव में जो भी सरकार बनती है, हम उसके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.’

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका उम्मीद करता है कि संबंध और बेहतर होंगे और देश हिंद-प्रशांत में सहयोग के रास्तों की तलाश कर रहा है. गोखले की अमेरिका की हालिया यात्रा को मील का पत्थर बताते हुए अधिकारी ने कहा कि शीर्ष भारतीय राजनयिक की यात्रा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ बैठक से शुरू हुई और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ बैठक से समाप्त हुई.

गत सप्ताह अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गोखले ने विदेश विभाग से महत्वपूर्ण विचार-विमर्श और सामरिक सुरक्षा को लेकर बातचीत की थी. इस दौरान व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गयी.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी साझा दूर-दृष्टि, रक्षा और सुरक्षा सहयोग मजबूत करने के रास्तों के बारे में चर्चा की. जाहिर तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels