1951-52 में न कांग्रेस का हाथ था, न ही बसपा का हाथी

अनुपम कुमार, पटना : आज हाथ छाप पर कांग्रेस इतरा रही है और हाथी पर बसपा. लेकिन 1951-52 के पहले चुनाव में दोनों चुनाव चिह्न अन्य राजनीतिक दलों के पास थे. पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह जुता हुआ दो बैल था और हाथ छाप पर फारवर्ड ब्लॉक (रूइकर) चुनाव लड़ रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 4:42 AM

अनुपम कुमार, पटना : आज हाथ छाप पर कांग्रेस इतरा रही है और हाथी पर बसपा. लेकिन 1951-52 के पहले चुनाव में दोनों चुनाव चिह्न अन्य राजनीतिक दलों के पास थे. पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह जुता हुआ दो बैल था और हाथ छाप पर फारवर्ड ब्लॉक (रूइकर) चुनाव लड़ रहा था.

अब फारवर्ड ब्लॉक (रूइकर) की राष्ट्रीय पार्टी के रुप में मान्यता समाप्त हो चुकी है और उसकी जगह हाथ छाप पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. इसी तरह हाथी पर आॅल इंडिया शेडयूल कास्ट फेडरेशन चुनाव लड़ रहा था.
आज यह बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिह्न है, 68 वर्षोंं में पार्टियों के सिंबल व मान्यता में हुए कई उलटफेर: 1951-52 के पहले लोकसभा चुनाव में 14 राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था और चुनाव आयोग ने उनको विशिष्ट चुनाव चिह्न आवंटित किया था.
आज 68 साल बाद जब देश में 17वां लोकसभा चुनाव होने जा रहा है, 14 में से कुछ राजनीतिक दलों का वजूद खत्म हो चुका है जबकि कुछ ने राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपनी मान्यता खो दी है. पुरानी पार्टियों में केवल दो पार्टियां अपना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बनाये रखने में अब तक कामयाब रही हैं.
1951 में पार्टियां और चुनाव चिह्न
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जुता हुआ दो बैल
फारवर्ड ब्लॉक (रूइकर) हाथ
फारवर्ड ब्लॉक (मार्क्सवादी) खड़ा सिंह
आॅल इंडिया शेडयूल कास्ट फेडरेशन हाथी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बाली व हंसिया
समाजवादी पार्टी वृक्ष
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी कुदाल और बेलचा
ऑल इंडिया भारतीय जनसंघ लैंप
अखिल भारतीय हिंदू महासभा घोड़ा और सवार
अखिल भारतीय रामराज्य परिषद उगता सूर्य
रिवोल्यूशनरी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया जलता मशाल
बोल्शेविक पार्टी ऑफ इंडिया तारा
कृषकर लोक पार्टी बीज छींटता किसान
किसान मजदूर प्रजा पार्टी झोंपड़ी
2014 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों के चुनाव चिह्न
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाथ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घड़ी
भाजपा कमल
माकपा हंसिया, हथौड़ा व तारा
बहुजन समाज पार्टी हाथी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बाली व हंसिया

Next Article

Exit mobile version