कटरीना नहीं दीपिका हैं ‘सबसे सेक्सी’

दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़ को पछाड़कर बन गई हैं भारत की ‘सबसे सेक्सी महिला’. एक मशहूर फ़ैशन पत्रिका के एक सर्वे के बाद उन्हें इस ख़िताब से नवाज़ा गया. कटरीना लगातार तीन साल से इस सर्वे में अव्वल नंबर पर आती रहीं लेकिन लोगों ने इस बार दीपिका पादुकोण को ‘सबसे सेक्सी महिला’ पाया. दीपिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 2:42 PM

दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ़ को पछाड़कर बन गई हैं भारत की ‘सबसे सेक्सी महिला’. एक मशहूर फ़ैशन पत्रिका के एक सर्वे के बाद उन्हें इस ख़िताब से नवाज़ा गया.

कटरीना लगातार तीन साल से इस सर्वे में अव्वल नंबर पर आती रहीं लेकिन लोगों ने इस बार दीपिका पादुकोण को ‘सबसे सेक्सी महिला’ पाया.

दीपिका ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "सबसे सेक्सी कहलाया जाना तक़रीबन हर महिला का सपना होता है. इसलिए मैं ये कॉम्प्लीमेंट पाकर बड़ी ख़ुश हूं."

इस सूची में दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं और तीसरे नंबर पर कटरीना कैफ़ .

सलमान का जैकलीन को तोहफ़ा!

ख़बरें हैं कि सलमान ख़ान ने अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडिस को मुंबई के बांद्रा इलाक़े में तीन बेडरूम का एक आलीशान फ़्लैट तोहफ़े में दिया है. जैकलीन, सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म ‘किक’ में दिखेंगी.

इससे पहले सलमान, अभिनेत्री असिन को भी तोहफ़े में एक फ़्लैट दे चुके हैं. असिन, सलमान के साथ फ़िल्म ‘रेडी’ में आई थीं.

जब से फ़िल्म ‘किक’ के प्रमोशन शुरू हुए हैं, सलमान ख़ान जैकलीन की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने ये तक कह डाला था कि जैकलीन वो पहली हीरोइन हैं जिन्हें वो पर्दे पर किस करना चाहेंगे.

सोनाक्षी-प्रियंका की जुगलबंदी

सोनाक्षी सिन्हा और प्रियंका चोपड़ा अब तक किसी फ़िल्म में साथ नहीं आई हैं. लेकिन जल्द ही ये दोनों, एक विज्ञापन में साथ दिखेंगी.

बॉलीवुड में एक ही विज्ञापन में दो अभिनेत्रियों के साथ काम करने के उदाहरण बेहद कम हैं.

वैसे प्रियंका और सोनाक्षी काफ़ी नज़दीक हैं और कई अवॉर्ड समारोहों में दोनों साथ-साथ बैठे हुए और हंसी-मज़ाक करते नज़र आ चुकी हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version