बिहार : एनडीए ने मात्र सात प्रतिशत महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, कैसे मिलेगी राजनीति में उचित भागीदारी?
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बिहार में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है, केवल एक सीट खगड़िया पर अभी प्रत्याशी का फैसला नहीं हुआ है. अगर एनडीए के प्रत्याशियों की सूची पर […]
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बिहार में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है, केवल एक सीट खगड़िया पर अभी प्रत्याशी का फैसला नहीं हुआ है. अगर एनडीए के प्रत्याशियों की सूची पर नजर डालें, तो हम पायेंगे कि महिलाओं को टिकट देने के मामले में एनडीए की सभी पार्टियों ने कंजूसी की है.
बिहार की जनसंख्या में आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं को लोकसभा चुनाव में मात्र सात प्रतिशत भागीदारी मिली है. ऐसे में किस तरह महिलाओं को राजनीति में भागीदारी मिलेगी यह सवाल लाजिमी है.
भाजपा जो लगातार महिला सशक्तीकरण की बात कर रही है उसकी सूची में मात्र एक महिला प्रत्याशी शिवहर से रमा देवी हैं, वहीं जदयू कोटे से भी मात्र एक महिला कविता सिंह को सीवान से प्रत्याशी बनाया गया है. लोजपा ने भी वैशाली से वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है. रमा देवी सीटिंग सांसद हैं, जबकि कविता सिंह दरौदा विधायक हैं. वे बाहुबली अजय सिंह की पत्नी हैं. वैशाली से वीणा देवी को टिकट दिया गया है वे विधान पार्षद दिनेश सिंह की पत्नी हैं.